जमशेदपुर : जमीन कारोबारी अश्विनी कुमार की गोली मारकर हत्या करने के फरार आरोपी सूरज यादव ने पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। उसने फेसबुक पर धमकी भरा मैसेज जारी लिखा है कि नेक्स्ट कौन है तैयार रहें, दोबारा धमाका होने वाला है..। सूरज ने यह पोस्ट बुधवार की शाम को किया है।
अश्वनी की 5 जुलाई को हुई थी हत्या
बता दें कि 5 जुलाई को गोविंदपुर के खकरीपाड़ा एसडी स्कूल के पास जमीन कारोबारी अश्विनी कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसका आरोप सूरज यादव पर लगा है। हत्या के बाद से फरार सूरज की पुलिस तलाश कर रही है। फरार सूरज यादव की तलाश में पुलिस टीम बंगाल समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक इसका सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया है।
सूरज के धमकी से दहशत में अश्विनी का परिवार
अब सूरज के द्वारा धमकी भरा पोस्ट जारी करने से अश्विनी के परिवार वाले दहशत में है। हांलाकि पुलिस घटना के बाद मामले में चार लोगों को पकड़ा है। अन्य साथियों को भी हिरासत में रख-रखकर पूछताछ कर रही है। मालूम हो कि पांच जुलाई की सुबह हत्या से कुछ घंटा पहले भी सूरज यादव ने फेसबुक पर पोस्ट जारी किया था- जिसमें उसने लिखा था कि आखों में खटकने वाले तैयार रहना धमाका कभी भी हो सकता है।
अपराधियों का बन रहा ये ट्रेंड
शहर के अपराधियों का यह ट्रेंड रहा है कि घटना को अंजाम देने से पहले या फिर बाद में फेसबुक पर पोस्ट जारी करते हैं। 8 जून 2022 को एग्रिको को शिव सिंह बगान में घर में घुस कर मनप्रीतपाल सिंह की गोली मारकर हत्या की गई थी। घटना से कुछ दूर पहले फरार आरोपी पूरन चौधरी ने फेसबुक पर अपनी ट्रैवलिंग का लाइव वीडियो भी जारी किया था।
हत्या से कुछ दिन हथियारों के साथ एक तस्वीर की थी पोस्ट
इतना ही नहीं उसने हत्या से कुछ दिन पहले हथियारों के साथ एक तस्वीर भी पोस्ट की थी। 3 अक्टूबर 2022 को टेल्को सबुज कल्याण संघ पंडाल के पास अमरनाथ गिरोह के रंजीत सरदार की हत्या विरोधी गैंग गणेश सिंह के सदस्यों ने की थी। हत्या से 5 दिन पहले शूटर राहुल कुमार गुप्ता उर्फ शोले ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में रंजीत सरदार और उसके सहयोगियों को शोले ने चुनौती दी थी।