रांची : प्रभात तारा मैदान में झामुमो की अगुवाई में 21 अप्रैल को इंडिया गठबंधन की उलगुलान न्याय महारैली को सफल बताते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने तमाम इंडी गहटबंधन के तमाम घटक दलों का आभार व्यक्त करते हुए जनता का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि प्रभात तारा मैदान में उमड़ा जनसैलाब यह बताता है कि अब देश में परिवर्तन की लहर बन चुकी है. लोग परिवर्तन चाहते हैं और भाजपा राज से मुक्ति चाहते हैं. जन नेता हेमंत सोरेन के साथ हुए अन्याय को लेकर लोगों के अंदर आक्रोश है. सुप्रियो ने कहा कि बीजेपी को समझ लेना चाहिए की जनता क्या चाहती है. बयानवीर को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.
रैली में हुए मारपीट के मामले पर सुप्रियो ने कहा कि मारपीट की जो घटना घटी, वह अप्रत्याशित थी और लगता है कि भाजपा द्वारा प्रायोजित थी. बीजेपी ने हताश और निराश होकर ये काम किया है. वो टार्गेटेड घटनां थी जो बीजेपी का कर्मकांड है. झामुमो के दो नेता व विधायक के रैली में शामिल नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गिरिडीह विधायक गांडेय में व्यस्त थे और बसंत सोरेन की तबियत खराब हो गयी थी. इस वजह से वे दोनों रैली में नहीं आ सके.
ये भी पढ़ें : उलगुलान न्याय महारैली पर कोतवाली व धुर्वा थाना में केस दर्ज, मारपीट एवं आचार संहिता के उल्लंघन का मामला