देवघर: झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि देश के गृहमंत्री संताल परगना में कैंप कर रहे हैं. अब तो ऐसा सिलसिला शुरू हो गया है कि गांव-देहात में जाकर भाजपा के लोगों को चुनाव प्रचार करना पड़ा है. लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं है. गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा के माध्यम से हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से कुछ सवाल पूछा है. जनसभा में गृहमंत्री ने आदिवासी गौरव और सम्मान की बात की. कहा कि हमलोगों ने पहले आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया. इसके पहले तक कोई नहीं जानता था कि देश के राष्ट्रपति की जाति और धर्म क्या है. जब से रामनाथ कोविंद आए, तब से पहली बार पता चला कि वे दलित राष्ट्रपति हैं. उसके पहले ज्ञानी जैल सिंह, केआर नारायण समेत कई लोगों ने इस कुर्सी की शोभा बढ़ाई है. लेकिन वर्तमान राष्ट्रपति के साथ उन्होंने जाति-धर्म जोड़ना का काम भाजपा ने किया है। सुप्रियो भट्टाचार्य स्टेशन रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे. अमित शाह ने कहा कि घुसपैठ के लिए हम जिम्मेदार है। हम सरकार में है, लेकिन राशन कार्ड राज्य सरकार बनवा दे रही है.
सुप्रियो ने कहा कि जब अमित शाह मान रहे हैं कि घुसपैठ उनके द्वारा हो रहा है तो उन्हें गृहमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. घुसपैठ 2024 से शुरू हुआ है, उसके पहले क्यों नहीं था. अगर राशन कार्ड राज्य सरकार बनवा रही है तो उसकी पहली शर्त आधार कार्ड है. यह आधार कार्ड केंद्र सरकार बनवा रही है. मतलब अमित शाह यह मानते भी है कि घुसपैठ भी हो रहा है और उसका आधार कार्ड भी बनवा रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार घुसपैठ के लिए कैसे जिम्मेदार हैं. अमित शाह ने कहा कि राज्य में पेपर लीक हो जाता है। लेकिन यूपी में सात साल में 17 बार पेपर लीक हुआ। अभी नीट की परीक्षा हुई. उसका इपिक सेंटर गुजरात में था। गुजरात में भाजपा की सरकार तो जिम्मेदार कौन है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा राज्य की खनिज संपदा को अपने दो दोस्त अडाणी और अंबानी को देना चाहती है. गोड्डा में अडाणी के पावर प्लांट से एक यूनिट बिजली यहां के लोगों को नहीं मिल रही है. जबकि ये लोग हमारे पानी, मजदूर, जमीन, कोयला का उपयोग कर रहे हैं और बांग्लादेश को बिजली पहुंचाई जा रही है.
भाजपा बार-बार कहती है कि झारखंड हमने बनाया. लेकिन झारखंड कोई खैरात में नहीं मिली है. इसके लिए संघर्ष हुआ है. सैकड़ों कुर्बानियां हुई है. संताल से कोल्हान तक हम रोज शहीद दिवस मनाते हैं. प्रेसवार्ता में झामुमो के वरिष्ठ नेता सुरेश शाह, झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य अजय नारायण मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
This website uses cookies.