झारखंड

आधार कार्ड जब केंद्र सरकार बनवा रही है तो घुसपैठियों के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार कैसे : सुप्रियो भट्टाचार्य

देवघर: झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि देश के गृहमंत्री संताल परगना में कैंप कर रहे हैं. अब तो ऐसा सिलसिला शुरू हो गया है कि गांव-देहात में जाकर भाजपा के लोगों को चुनाव प्रचार करना पड़ा है. लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं है. गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा के माध्यम से हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन से कुछ सवाल पूछा है. जनसभा में गृहमंत्री ने आदिवासी गौरव और सम्मान की बात की. कहा कि हमलोगों ने पहले आदिवासी को राष्ट्रपति बनाया. इसके पहले तक कोई नहीं जानता था कि देश के राष्ट्रपति की जाति और धर्म क्या है. जब से रामनाथ कोविंद आए, तब से पहली बार पता चला कि वे दलित राष्ट्रपति हैं. उसके पहले ज्ञानी जैल सिंह, केआर नारायण समेत कई लोगों ने इस कुर्सी की शोभा बढ़ाई है. लेकिन वर्तमान राष्ट्रपति के साथ उन्होंने जाति-धर्म जोड़ना का काम भाजपा ने किया है। सुप्रियो भट्टाचार्य स्टेशन रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बात कर रहे थे. अमित शाह ने कहा कि घुसपैठ के लिए हम जिम्मेदार है। हम सरकार में है, लेकिन राशन कार्ड राज्य सरकार बनवा दे रही है.

सुप्रियो ने कहा कि जब अमित शाह मान रहे हैं कि घुसपैठ उनके द्वारा हो रहा है तो उन्हें गृहमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. घुसपैठ 2024 से शुरू हुआ है, उसके पहले क्यों नहीं था. अगर राशन कार्ड राज्य सरकार बनवा रही है तो उसकी पहली शर्त आधार कार्ड है. यह आधार कार्ड केंद्र सरकार बनवा रही है. मतलब अमित शाह यह मानते भी है कि घुसपैठ भी हो रहा है और उसका आधार कार्ड भी बनवा रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार घुसपैठ के लिए कैसे जिम्मेदार हैं. अमित शाह ने कहा कि राज्य में पेपर लीक हो जाता है। लेकिन यूपी में सात साल में 17 बार पेपर लीक हुआ। अभी नीट की परीक्षा हुई. उसका इपिक सेंटर गुजरात में था। गुजरात में भाजपा की सरकार तो जिम्मेदार कौन है.
उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा राज्य की खनिज संपदा को अपने दो दोस्त अडाणी और अंबानी को देना चाहती है. गोड्डा में अडाणी के पावर प्लांट से एक यूनिट बिजली यहां के लोगों को नहीं मिल रही है. जबकि ये लोग हमारे पानी, मजदूर, जमीन, कोयला का उपयोग कर रहे हैं और बांग्लादेश को बिजली पहुंचाई जा रही है.
भाजपा बार-बार कहती है कि झारखंड हमने बनाया. लेकिन झारखंड कोई खैरात में नहीं मिली है. इसके लिए संघर्ष हुआ है. सैकड़ों कुर्बानियां हुई है. संताल से कोल्हान तक हम रोज शहीद दिवस मनाते हैं. प्रेसवार्ता में झामुमो के वरिष्ठ नेता सुरेश शाह, झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य अजय नारायण मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Recent Posts

  • जोहार ब्रेकिंग

ओवरस्पीड कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में घुसी और ट्रक ने रौंद डाला, एक साथ खत्म हुईं पांच जिन्दगियां

Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…

8 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

आतंक की ट्रेनिंग देने वाले रांची के डॉ इश्तियाक मामले की अभी और चलेगी जांच, ATS की अपील पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई

रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…

43 minutes ago
  • जोहार ब्रेकिंग

लातेहार में मारा गया एनआईए का मोस्टवांटेड माओवादी कमांडर छोटू खरवार, 15 लाख था इनाम

लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…

57 minutes ago
  • क्राइम

मुर्गा की तरह प्रेमिका को कई टुकड़ों में काटकर दफनाया, डेढ़ साल चला था लिव इन रिलेशन

रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…

2 hours ago
  • खेल

चार साल के सस्पेंशन पर पहलवान बजरंग पूनिया का आया बयान, NADA पर लगाए गंभीर आरोप

Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…

2 hours ago
  • जोहार ब्रेकिंग

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान, झारखंड-बिहार में बढ़ी ठंड, तमिलनाडु में भारी बारिश, जानें मौसम का ताजा अपडेट

रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…

3 hours ago

This website uses cookies.