रांची: हरमू स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान वर्तमान केंद्र सरकार के कार्यकाल का विश्लेषण करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी सरकार सभी क्षेत्रों में जनविरोधी नीतियां अपना रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए जो भी नीतियां लाई है, वह सिर्फ और सिर्फ सुगुफा है. किसान आम मांगते हैं तो इमली की बात की जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार अपनी हर कृषि नीति को अडानी जैसे उद्योगपतियों के समर्थन में बना रही है. सरकार का एक ही उद्देश्य है कि कैसे अपने उद्योगपति मित्रों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके.
वहीं प्रवक्ता ने कहा कि देश की राष्ट्रपति केंद्र सरकार के द्वारा महज रायसीना मे कैद है. वर्तमान आदिवासी राष्ट्रपति को संसद के उद्घाटन से दूर रखा गया. ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का काम है चुनाव की तिथि बताना और ईडी का काम है ईलेक्शन जिताना. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झारखंड के कई सीटों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना दावा रखेगी. बंगाल, बिहार और उड़ीसा में भी इस विषय में जल्द फैसला होगा और बहुत जल्द ही उम्मीदवार और सीट दोनों साफ हो जाएंगे. वहीं कांग्रेस के नाराज विधायकों के विषय में उन्होंने कहा कि उनकी मांग झारखंड मुक्ति मोर्चा से नहीं है. उनकी मांगे अपने केंद्रीय नेताओं से है. नाराज चल रहे लातेहार विधायक बैजनाथ राम के बारे में उन्होंने कहा कि बैजनाथ राम के सम्मान में कोई ठेस नहीं पहुंचेगा. इस विषय में पार्टी ने सकारात्मक निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें: भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने की डीसी व एसएसपी से मुलाकात, क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत