Joharlive Team
रांची। विधानसभा चुनाव में मतदान को भंग करने की नियत से समर्थकों संग मीटिंग कर रहा एरिया कमांडर अखिलेश गोप समेत 15 समर्थक को रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नगड़ी स्थित जंगल इलाके से अखिलेश समेत अन्य समर्थक को पकड़ा है। इनलोगों की गिरफ्तारी सोमवार की देर रात जंगल से हुई है। पुलिस के हत्थे चढ़ा अखिलेश गोप संगठन के लिए सक्रिय हो कर काम कर रहा था। अखिलेश की गिरफ्तारी के बाद से पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को काफी झटका लगा है। पुलिस सूत्रों की मानें, तो अखिलेश के निशानदेही पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। इनलोगों की गिरफ्तारी के बाद संगठन को बड़ा झटका लगा है।
दो जिले में सक्रिय हो कर काम कर रहा था अखिलेश गोप
रांची पुलिस के हत्थे चढ़ा एरिया कमांडर अखिलेश गोप दो जिले में सक्रिय हो कर काम कर रहा था। रांची और खूंटी पुलिस को काफी दिनों से अखिलेश गोप की तलाश थी। गिरफ्तार एरिया कमांडर अखिलेश के खिलाफ दर्जनों से ज्यादा मामले दर्ज है। नगड़ी थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर मामले में नामजद अभियुक्त था। इसके अलावा भी कई आगजनी मामले में संलिप्त है।
पीएलएफआई सुप्रीमा दिनेश गोप ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति, प्रशासन से कहा जल्द करे खुलासा
पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप ने एरिया कमांडर अखिलेश गोप की गिरफ्तारी के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है। दिनेश गोप पुलिस प्रशासन से जल्द खुलासा करने को कहा है। वहीं लिखा है कि सोमवार की देर रात रांची पुलिस ने नगड़ी थाना अंतर्गत पीएलएफआई के एरिया कमांडर अखिलेश को समेत 15 ग्रामीण को गिरफ्तार किया है।