नई दिल्ली: हैकरों ने सुप्रीम कोर्ट के यू-ट्यूब चैनल को हैक कर लिया है. सुप्रीम कोर्ट के यू-ट्यूब चैनल पर क्रिप्टो करेंसी रिपल लिखा नजर आ रहा है. सुप्रीम कोर्ट का यू-ट्यूब चैनल हैक होते ही साइबर सुरक्षा में लगी टीम सक्रिय हो गई है. चैनल को हैकर्स से मुक्त करने के लिए टीम अपनी कार्रवाई कर रही है.
सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल शुक्रवार को हैक कर लिया गया और इसमें अमेरिकी कंपनी रिपल लैब्स द्वारा बनाये गए विकसित क्रिप्टोकरेंसी के प्रचार का वीडियो अपलोड कर दिया गया. सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर हैकर्स ने कहां से हमला किया है, इसकी जांच हो रही है. अभी तक किसी ने भी इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. कई जांच एजेंसियां इस पूरे मामले की फिलहाल जांच कर रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर ये हैकर्स ने ये हमला कहां से बैठकर किया है.
2018 में भी हुई थी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट हैक
आपको बता दें कि इससे पहले 2018 में भी हैकर्स ने सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को हैक कर लिया था. उस दौरान भी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई थी कि आखिर हैकर्स ने कहां से बैठकर सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को हैक किया है.