Joharlive Desk

पटना : हिंदी फिल्मों के नवोदित सुपरस्टार सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने स्वागत करते हुए इसे अन्याय पर न्याय की जीत बताया और कहा कि अदालत के फैसले से यह भी साबित हो गया कि बिहार सरकार और राज्य की पुलिस इस मामले में जो काम कर रही थी वह कानूनी रूप से सही था ।

श्री पांडे ने सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह अन्याय पर न्याय,सत्य और प्रजातंत्र की जीत है । यह जीत न मेरी है न बिहार सरकार की और न सुशांत सिंह के परिवार की बल्कि यह 130 करोड़ भारतीयों की जीत है जो सुशांत को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और उसकी पुलिस का इस मामले में जो भी रुख था वह कानूनी रूप से सही था , इस पर सर्वोच्च न्यायालय ने मुहर लगा दी है ।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस मामले की जांच के लिए मुंबई गए बिहार के पुलिस अधिकारी को जिस दिन तक महाराष्ट्र में क्वॉरेंटाइन नहीं किया गया तब तक उन्होंने मुंबई पुलिस या किसी के खिलाफ कुछ नहीं कहा था लेकिन इस घटना के बाद से पूरे देश में यह संदेश गया कि कुछ न कुछ गड़बड़ है और मुंबई पुलिस उसे छुपाना चाहती है ।

Share.
Exit mobile version