नई दिल्ली: झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. यह सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की कोर्ट में हुई. इस दौरान अदालत ने ईडी को नोटिस जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए अगले सोमवार की तिथि निर्धारित की है. दरअसल हेमंत सोरेन ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से शीर्ष अदालत में स्पेशल लीव पिटीशन दाखिल की है. उन्होंने अदालत से गुहार लगाई है कि उनकी ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने 28 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. फैसला सुरक्षित रखने के बाद करीब दो महीने बीत गया है.  उसके बाद भी हाईकोर्ट ने अब तक अपना फैसला नहीं सुनाया है.

जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है. जिसपर 1 मई को सुनवाई होनी है. हेमंत सोरेन फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में में बंद है. बता दें कि लैंड स्कैम के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोप में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था.

Share.
Exit mobile version