नई दिल्ली: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायधीश डीवाई चंद्रचूड़ के अगुवाई वाले तीन जज की बेंच में सुनवाई हुई. सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने निर्वाचन अधिकारी द्वारा वोट को रद्द करने वाला वीडियो भी देखा. चीफ जस्टिस ने कहा कि यह लोकतंत्र का मजाक है. अधिकारी मतपत्र को कैसे खराब कर सकता है. ऐसा करने वाले अधिकारी पर मुकदमा चलना चाहिए. सीजेआई ने कहा कि इस तरह लोकतंत्र की हत्या का इजाजत नहीं दें सकतें. यह बर्दस्त नहीं किया जाएगा. सीजेआई चंद्रचूड़ ने इस मामले में चुनाव का पूरा वीडियो पेश करने को कहा है. साथ ही निर्वाचन अधिकारी को नोटिस भी जारी किया है.
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो नए सिरे से चुनाव कराया जाएगा. वहीं इस मामले में अगले हफ्ते फिर सुनवाई होगी. बता दें कि बहुमत न होने के बावजूद चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई थी. निर्वाचन अधिकारी द्वारा 8 वोट अमान्य घोषित किए जाने के वजह से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था. इस मामले को लेकर आप और कांग्रेस के संयुक्त प्रत्याशी रहे कुलदीप कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.
ये भी पढ़ें: कल्पना सोरेन से मिले राहुल गांधी, कहा- एकजुट होकर न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे