Joharlive Team
धनबाद। बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो और जेएमएम नेता कारु यादव के समर्थक मधुबन थाना क्षेत्र के आशाकोठी में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस घटना में ढुल्लू महतो के कुछ समर्थक घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी शामिल है। वहीं कारु यादव के भी समर्थक घायल हुए हैं।
आशाकोठी में जेएमएम नेता कारु यादव का घर है, जहां उनका वर्चस्व है। शुक्रवार को किसी बात को लेकर ढुल्लू महतो और कारु यादव के समर्थकों में पहले तू तू मैं मैं हुई।उसके बाद लाठी डंडे से एक दूसरे पर वार शुरू हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मु, मधुबन थाना पुलिस, बरोरा पुलिस सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचे और सभी घायलों का इलाज के लिए बाघमारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। फिलहाल तनाव बरकरार है।
घायल ढुल्लू महतो के समर्थक मीरा देवी और अशोक यादव ने बताया कि कारु यादव अपने दो तीन साथियों के साथ आया और हॉकी स्टीक से वार कर दिया, उन्होंने महिला बच्चे सभी से मारपीट की। वहीं डीएसपी ने कहा कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई है, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, घटना की जांच की जा रही है।