गिरिडीह: गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में निर्दलीय प्रत्याशी जयराम कुमार महतो और एनडीए के आजसू प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थकों के बीच जमकर नारेबाजी हुई. जब गोमिया के विधायक सह आजसू नेता लंबोदर महतो चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के हुरलुंग पंचायत नरकंडी गांव में जन सम्पर्क अभियान के दौरान पहुंचे तो वहां जयराम महतो के समर्थकों ने चंद्रप्रकाश चौधरी के विरोध में नारे लगाए. वहीं समर्थकों ने जयराम महतो के चुनाव चिन्ह गैस सिलैंडर को सिर पर उठाकर टाइगर जयराम जिंदाबाद का नारा देर तक लगाते रहे. आजसू और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी जवाब में नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा लगाया. एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी के बीच डॉ लंबोदर महतो कार्यकर्ताओं को शांत करने के अपील करते रहे. मौके पर विधायक के बॉडीगार्ड भी थे. जो भीड़ से निकाल कर विधायक को आगे लेकर बढ़ गए.
ग्रामीणों ने विधायक को रोका
इसके बाद हुरलुंग दुर्गा मंडप के सामने विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने बैनर लेकर गोमिया विधायक को रोक दिया. पुराने वादे को याद कराते हुए लोगों ने हाई स्कूल स्थापित करने की मांग की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में चल रहा है. जयराम महतो के समर्थकों का कहना है कि चुनाव जीतने के बाद पिछले 5 साल में एक भी दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने लौटकर इन क्षेत्रों की ओर नहीं देखा. लोकतंत्र के महापर्व पर कई तरह के दृश्य देखे जा रहे हैं. कहीं किए गए वादा पूरा नहीं होने पर गुस्सा है. कहीं प्रत्याशी के लापता रहने पर रोष. विकास ढूंढने वाले लोग सवाल लेकर खड़े हैं.