रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद आज झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के पेश किये गये तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. इसके अलावा आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया जायेगा और प्रश्न काल भी होगा. इससे पहले सोमवार (28 फरवरी) को सदन में बीजेपी के शुरुआती हंगामे के बाद सदन का माहौल शांतिपूर्ण रहा. प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों ने मंत्रियों से कई सवाल पूछे जिसका जवाब मंत्रियों ने दिया. स्थानीय नीति को लेकर मुख्यमंत्री से सवाल पूछे गए जिसका जबाव देते हुए सीएम ने कहा कि इसके जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि स्थानीय नीति को लेकर पूरा राज्य अवगत है. यह मसला झारखंड की राजनीति के केंद्र बिंदु में हमेशा से रहा है.
उन्होंने कहा कि 1932 की मांग पर तत्कालीन सरकार ने अलग से एक स्थानीय नीति परिभाषित की थी. जिसे झारखंड हाई कोर्ट ने अमान्य करार दिया था. लिहाजा इस मसले पर सरकार गंभीर है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार हाई कोर्ट के आदेश का अध्ययन कर रही है. इसके बाद इस पर विचार होगा. वर्तमान सरकार यहां के आदिवासी और मूलवासी के प्रति गंभीर है. बजट सत्र में 4 दिन मुख्यमंत्री प्रश्नकाल का भी रहेगा. 3 मार्च को वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगे. कई माइनों में यह सत्र बेहद खास है. 3 मार्च को सदन में 11 बजे बजट पेश होगा. वहीं, 4 मार्च को सदन में बजट पर वाद विवाद और प्रश्नकाल होगा. 5 और 6 मार्च को शनिवार रविवार होने के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगा. 7 मार्च को मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के अलावे सदन में बजट पर चर्चा होगी. 8, 9, 10 और 11 मार्च को प्रश्नकाल और वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट पर सदन में चर्चा होगी.
14 मार्च को प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 15 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में चर्चा होगी. 16 से 20 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगा. 21 मार्च को प्रश्नकाल, मुख्यमंत्री प्रश्नकाल और बजट पर चर्चा सदन में होगी. 22 मार्च को प्रश्नकाल और बजट पर सदन में वाद विवाद होगा. 23 मार्च को बजट पर चर्चा के अलावे सदन में विनियोग विधेयक पेश किया जायेगा. 24 और 25 मार्च को सदन में सरकार की ओर से विधेयक पेश किया जायेगा.