रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी भारी हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. विपक्ष के हंगामे के बीच राज्य सरकार ने अनुपूरक बजट पेश किया. सदन में 4833.39 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया. सत्ता पक्ष और विपक्ष के भारी हंगामे के बीच स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने सभी प्रश्नों को पढ़ा हुआ मान लिया और 4833.39 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों का हंगामा जारी रहा. स्पीकर ने सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
बता दें कि बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर सोमवार को सदन में विपक्ष का भारी हंगामा हुआ था. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने जोरदार विरोध किया. विपक्षी सदस्यों ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देना बंद करो के नारे लगाए. भाजपा विधायकों ने वेल में आकर विरोध जताया. भाजपा सदस्यों ने आदिवासी मूलवासियों की घटती जनसंख्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती जनसंख्या को लेकर विरोध जताया. वहीं, सत्ता पक्ष के विधायकों ने सांसद निशिकांत दुबे के संसद में दिए गए बयान को लेकर भी खूब हंगामा किया.