रांची : छठी विधानसभा के पहले सत्र के तीसरे दिन आज 11 दिसंबर को विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया गया. झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशार ने 11 हजार 697 करोड़ 45 लाख का अनुपूरक बजट पेश किया. बता दें कि यह चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट है. इसके साथ ही सदन की कार्यवाही कल 12 दिसंबर को 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. बता दें कि कल विधानसभा सत्र का आखिरी दिन है, जहां अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद सत्र खत्म हो जाएगा.
अनुपूरक बजट में किस विभाग को मिली कितनी राशि
- महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग को 6 हजार 390 करोड़ 55 लाख रुपए
- ऊर्जा विभाग को 2 हजार 577 करोड़ 92 लाख रुपए
- पथ निर्माण विभाग को 170 करोड़ 15 लाख रुपए
- गृह कारा व आपदा प्रबंधन विभाग(आपदा प्रबंधन प्रभाग ) को 166 करोड़ 40 लाख रुपए
- स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग को 144करोड़ 43 लाख रुपए
- गृह कारा व आपदा प्रबंधन (गृह विभाग) को 445 करोड़ 96 लाख रुपए
- स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग (सेकेंडरी शिक्षा विभाग) को 301 करोड़ 89 लाख रुपए
- स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग (प्राथमिक व वयस्क शिक्षा प्रभाग ) को 272 करोड़ 80 लाख रुपए
- कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (सहकारिता विभाग) को 250 करोड़ रुपए
- ग्रामीण विकास विभाग को 194 करोड़ 28 लाख रुपए
राज्यपाल का अभिभाषण
वहीं, विधानसभा में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार का अभिभाषण हुआ, जिसमें उन्होंने सभी विधायकों को बधाई दी और सबको मिलकर लग्न निष्ठा और समर्पण के साथ काम करने का संदेश दिया. उन्होंने कहा केंद्र और राज्य के सहयोग से ही जनता का विकास होगा. सरकार झारखंड की मूल चेतना के साथ आगे बढ़ेगी. सबको उचित अधिकार देगी. हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के खुशहाली के लिए संकल्पित है.
महिलाओं को नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण
महिलाओं को नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण मिलेगी. जरूरत मंद परिवारों को अबुआ स्वास्थ्य योजना का लाभ मिलेगा, मध्यान भोजन में अंडा और फल मिलेगा. नक्शे नियमित होंगे. इको टूरिज्म पर जोर. खिलाड़ियों को संरक्षण, जिला मुख्यालय में स्टेडिम, फुटबॉल तीरंदाजी पर जोर, और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है छठी विधानसभा एक इतिहास रचेगी. जिसके बाद राज्यपाल ने अपना अभिभाषण समाप्त किया.