जामताड़ा: शनिवार को विधानसभा चुनाव के निमित्त प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुलने वाला है. इसके तहत प्रशासन की तैयारी भी अपने अंतिम चरण में है. मतगणना केंद्र के चारों तरफ चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है. अर्ध सैनिक बल और राज्य पुलिस के जवान 24 घंटा पहरा दे रहे हैं. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारिब ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने वहां पर उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए मतगणना केंद्र में सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मतगणना केंद्र के अंदर आने जाने वालों की कड़ी निगरानी और जांच करने को कहा गया. साथ ही विशेष रूप से ध्यान रखने के लिए कहा गया कि कोई भी ऐसे व्यक्ति का प्रवेश नहीं हो सके जो अंदर आने के लिए प्राधिकृत नहीं है. मतदान केंद्र के बाहर हजारों की संख्या में आम लोग, पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और प्रशंसक जमा होंगे, जिसके लिए भी सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं. मुख्य मार्ग से लेकर मतगणना केंद्र तक जगह-जगह बैरियर लगाकर भीड़ को मतगणना केंद्र से दूर रखने का निर्देश दिया गया.

मतगणना केंद्र से मुख्य सड़क तक रास्ता जाम नहीं हो इसके लिए भी विशेष रूप से निर्देश दिए गए. इस मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रकाश आनंद लागोरी, डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्म में उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version