JoharLive Desk
मुंबई : बॉलीवुड के माचो मैन सनी देओल का कहना है कि डांस सीखने और बॉडी बनाने से कोई अभिनेता नहीं बन जाता है।
सनी देओल का मानना है कि सिर्फ डांस सीख लेने और बॉडी बना लेने से कोई अभिनेता नहीं बन जाता। एक कलाकार को इन सबसे से कहीं अधिक अभिनय की जरुरत बढ़कर है। उन्होंने कहा कि अभिनय कोई आसान पेशा नहीं है। हालांकि, इस पेशे के लिए आपको सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता नहीं होती लेकिन इसके लिए आपके अंदर यह कला होनी चाहिए।
सनी देओल ने कहा कि आजकल लोग बॉडी बना लेते हैं और डांस सीख लेते हैं। ये सभी हालांकि, आपके कौशल का हिस्सा है, न कि अभिनय का। अभनिय एक दृढ़ संकल्प है, यह एक सपना है और आपको फिल्मों को लेकर जुनूनी होना होगा। तभी आप अभनिय करना शुरू कर सकते हैं। सिर्फ प्रतिभा होना ही काफी नहीं है, आपको एक इंसान के तौर पर भी मजबूत बनना पड़ेगा, जिससे कि आप कठिनाइयों का सामना करना सीख सकें और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ें। यह काफी महत्वपूर्ण हैं।