नई दिल्ली: अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की जान को खतरे में डालने वाली एक गंभीर समस्या सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में वह अपने सहयात्री बुच विलमोर के साथ हैं, वहां कई सालों से हल्की लीकेज हो रही थी, जो अब बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि स्टेशन में 50 से ज्यादा दरारें हो गई हैं, जिससे नासा की चिंताएं बढ़ गई हैं. यह खतरनाक लीकेज ‘लीक’ होने के कारण अब यह खबर दुनिया के सामने आई है. अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद सभी अंतरिक्ष यात्री भी अब पूरी तरह से सुरक्षित नहीं माने जा रहे हैं. सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर जून से ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर हैं. दोनों ने 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर यान से उड़ान भरी थी और अगले दिन 6 जून को ISS पहुंचे थे. हालांकि, अब तकनीकी गड़बड़ी की वजह से इनकी धरती पर वापसी में देरी हो सकती है, और अगले साल फरवरी में उनकी वापसी की संभावना जताई जा रही है. हाल ही में सुनीता विलियम्स के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंताजनक खबरें आई थीं, जिससे उनकी सुरक्षित वापसी को लेकर चिंता और बढ़ गई है.

Share.
Exit mobile version