Johar Live Desk : भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके सहयात्री बुच विल्मोर, जो पिछले 9 महीनों से अंतरिक्ष में फंसे हुए थे. अब जल्द ही धरती पर रोमांचक वापसी करने वाले हैं. NASA के अधिकारियों को उम्मीद है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री होली के बाद धरती पर लौटेंगे. इसके लिए स्पेस स्टेशन में सुनीता विलियम्स ने अपनी वापसी की तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने धरती पर लौटने के लिए एक रिफ्रेशर सत्र में हिस्सा लिया.
ड्रैगन यान से करेगी धरती में प्रवेश
सुनीता विलियम्स स्पेसएक्स के ड्रैगन यान से धरती में प्रवेश करेंगी. उन्होंने अपने क्रू के साथ कंप्यूटर पर रिएंट्री प्रक्रियाओं का अभ्यास किया, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे स्पेसएक्स ड्रैगन क्रू अंतरिक्ष यान के जरिए पृथ्वी के वायुमंडल में सुरक्षित प्रवेश के लिए पूरी तरह तैयार हैं. क्रू-9 टीम, नासा के स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन के ISS पर पहुंचने के लगभग एक सप्ताह बाद, वहां से अनडॉक करेंगे.
क्रू-10 मिशन 12 मार्च को फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च होने के लिए निर्धारित है. इस मिशन के तहत NASA के अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैकलेन और निकोल एयर्स, रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के कॉस्मोनॉट किरिल पेसकोव और जापान की अंतरिक्ष एजेंसी (JAXA) के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी को ISS भेजा जाएगा. यह क्रू रोटेशन NASA के निरंतर ISS उपस्थिति बनाए रखने के प्रयासों का हिस्सा है, जिससे वहां व्यापक वैज्ञानिक अनुसंधान और परिचालन गतिविधियां जारी रह सकें.
इन कारणों के कारण रहना पड़ा था 9 महीने तक
गौरतलब है कि क्रू-9 मिशन को बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी समस्याओं के कारण बढ़ा दिया गया था. सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर भी इस मिशन का हिस्सा हैं. स्टारलाइनर में तकनीकी दिक्कत के कारण उन्हें अंतरिक्ष में 9 महीने तक रहना पड़ा. उनकी वापसी क्रू-9 ड्रैगन अंतरिक्ष यान के माध्यम से होगी, जो अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा और क्रू रोटेशन की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी.
जैसे-जैसे क्रू-10 मिशन नजदीक आ रहा है, NASA और स्पेसएक्स मिलकर सुचारू संक्रमण और कमर्शियल क्रू प्रोग्राम की निरंतर सफलता सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं. क्रू-10 मिशन में पहले इस्तेमाल किए गए ड्रैगन अंतरिक्ष यान का पुनः उपयोग किया जाएगा, जिससे लॉन्च प्रक्रिया को तेज करने में मदद मिलेगी.
Also Read : BNS की 61 धाराओं के तहत हुए अपराध की समीक्षा करेंगे DGP