रामगढ़: सोमवार को आजसू पार्टी की विधायक सुनिता चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत के स्वतंत्रता सेनानियों का रामगढ़ में अपमान करने का काम किया है. यह भारत जोड़ो न्याय यात्रा नहीं भारत तोड़ो अन्याय यात्रा है. कांग्रेसियों की शुरू से वीर-शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के अपमान करने की मानसिकता रही है. आज रामगढ़ में भी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के नाम पर निकाली गई रैली में यही देखने को मिला. राहुल गांधी ने रामगढ़ से गुजरने के क्रम में न तो झारखंड के प्रख्यात सिद्ध पीठ मां छिन्नमस्तिके रजरप्पा मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की और न ही रामगढ़ में स्थापित लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा, महात्मा गांधी की प्रतिमा, महात्मा गांधी के समाधी स्थल, बाबा भीमराव अम्बेडकर, रामगढ़ की हृदय स्थल सुभाष चंद्र बोस की आदमकद प्रतिमा ओर न ही वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने काफिले की गाड़ी से उतरना भी उचित नहीं समझ.
सुनीता चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी ने रामगढ़ की पावन धरती का अपमान किया है. यह केवल रामगढ़ का ही नहीं, पूरे भारत देश का अपमान है. महापुरुषों के अपमान से रामगढ़ की जागरूक जनता काफी दुखी है. उन्होंने कहा कि आप सभी को ध्यान होगा कि पटेल चौक में भी लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने में कांग्रेसियों के द्वारा ही विरोध किया गया था. हम रामगढ़ की जनता का धन्यवाद देते हैं जिन्होंने वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा लगाने में आजसू पार्टी के द्वारा की गई आंदोलन में साथ दिया. तभी जाकर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पटेल चौक पर स्थापित हो पाई थी. जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित कर उन्हें सम्मान देने का काम किया, वहीं कांग्रेसियो के द्वारा हमेशा उनका अपमान किया गया. यह भारत जोड़ो न्याय यात्रा नहीं, भारत तोड़ो अन्याय यात्रा है.
ये भी पढ़ें: कल्पना सोरेन से मिले राहुल गांधी, कहा- एकजुट होकर न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे