रांची : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी ने चीफ सेक्रेट्री को पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है. हेमंत सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मुखर रहने के कारण सरकार ने मेरे उपर अगस्त 2021 में एक महीने के भीतर लगातार दो फर्जी मुकदमे करवाये. मुझे जेल भेजा गया. राज्य सरकार मेरा ज़मानत आदेश को रद्द कराने के लिए क़रीब आधे दर्जन वकील रखकर सुप्रीम कोर्ट गयी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मुझे ज़मानत देने के हाईकोर्ट के आदेश को सही ठहराते हुए राज्य सरकार के ज़मानत रद्द करने के अनुरोध को पहली तारीख में ही ख़ारिज कर दिया. दोनों मुकदमों अरगोड़ा थाना केस संख्या 229/21 और 255/21 में मुझ पर चार्जशीट भी कर दिया गया है. मामले की जांच सीबीआई से कराने का आदेश देने के अनुरोध पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है.
राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित साजिश हो रही
हाल के दिनों में बाबूलाल मरांडी ने अवैध खनन, मुख्यमंत्री के जमीन घोटाले में संलिप्तता और कोयला से उगाही जैसे कई गंभीर मामले उठाए हैं, जिसकी वजह से मैं सरकार संरक्षित अपराधियों के निशाने पर हूं. मुझे मेरी जान का ख़तरा होने और परेशान करने की साज़िशों के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है, लेकिन पुलिस के समक्ष मैं अपनी सूचना के स्रोत और इस साजिश में शामिल लोगों का खुलासा नहीं कर सकता. मैं केंद्र की किसी भी एजेंसी को पूरा विवरण बता सकता हूं. अतः आपसे आग्रह है कि राजनैतिक पुर्वाग्रह से ग्रसित साज़िशों से सुरक्षा दी जाए, ताकि षडयंत्रकारी मुझे या मेरे परिवार को किसी भी तरह का नुक़सान न पंहुचा सकें.