रांची। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। झारखंड पुलिस की स्पेशल टीम ने सुनील तिवारी को दिल्ली-आगरा रोड से पकड़ा है। आज सुबह सुबह सुनील तिवारी की गिरफ्तारी हुई है।
मालूम हो कि एक दिन पूर्व शनिवार को सुनील तिवारी ने झारखंड हाईकोर्ट में गुहार लगाते हुए उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई का आग्रह किया था। अब अदालत उनके इस आग्रह को स्वीकार करती है या नहीं या देखना काफी महत्वपूर्ण था। सुनील तिवारी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में मेनशंस स्लीप के जरिए कोर्ट से उनके मामले की सुनवाई जल्द किए जाने की गुजारिश की थी। दुष्कर्म एवं यौन शोषण करने के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी ने अपनी जमानत के लिए झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
सुनील तिवारी द्वारा अपनी अग्रिम जमानत के लिए अपने अधिवक्ता के माध्यम से हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी।याचिका में उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताते हुए न्यायालय से अग्रिम जमानत दिए जाने की गुहार लगायी थी।