Johar live desk: बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर एकजुटता का संदेश दिया है। उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि वे अपनी अगली छुट्टियां कश्मीर घाटी में बिताएं। सुनील शेट्टी ने कहा, “जो लोग नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें हमें यह संदेश देना होगा कि कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा।”
लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड्स 2025 में शामिल होने के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा, “हमें एकजुट रहकर सच्चे भारतीय बने रहना है। जो लोग डर और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके जाल में फंसने के बजाय हमें अपनी एकता को बनाए रखना है।”
सुनील शेट्टी ने आगे कहा, “हमें उन्हें यह दिखाना है कि कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमेशा हमारा ही रहेगा। यही वजह है कि सेना, नेता और हर एक नागरिक इस प्रयास में शामिल हैं। अब हमें एक नागरिक के रूप में यह संकल्प लेना होगा कि हमारी अगली छुट्टी कश्मीर में ही होगी और कहीं नहीं।”
इसके अलावा, बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की आगामी फिल्म “केसरी वीरः लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ” को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जाएगा। फिल्म के प्रोड्यूसर कनु चौहान ने कहा, “मेरी जीरो टॉलरेंस पॉलिसी है और हमारी धरती पर इस तरह के कायरतापूर्ण हमलों के लिए कोई जगह नहीं है। यह फिल्म भारत में तो रिलीज होगी ही, साथ ही अमेरिका, यूके और नॉर्थ अमेरिका में भी जरूर रिलीज की जाएगी।”
Also read: ज्वेलरी शोरूम से सोने से भरा बॉक्स उड़ा ले गये चोर, CCTV खंगाल रही पुलिस
Also read: कश्मीर में आतंकी हमले के बाद सुनील शेट्टी का बड़ा बयान, कहा:कश्मीर में मनाएं…
Also read: फर्नीचर दुकान में फायरिंग करने वाले दो धराये, कैसे-क्या हुआ था…जानिए
Also read: खुशियों के बीच छाया मातम, बाजार आये युवक की हुई मौ’त…