Joharlive Team

रांचीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई हिंसा पर बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी का बयान आया है। उन्होंने नकाबपोशों पर अपना गुस्सा जताया है। एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा है कि यह वाकई में बहुत भयानक है। मैं हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई हो सकता हूं। मैं बीजेपी, कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी और कई दूसरे राजनैतिक दलों से हो सकता हूं। लेकिन मेरा कोई अधिकार नहीं है कि मैं शिक्षा के मंदिर में जाऊं और वहां के छात्रों को पीटूं।
नकाबपोश लोगों पर गुस्सा जाहिर करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा है कि मास्क पहनकर आते हो और अपने आपको मर्द कहते हो? अगर मर्द हो तो खुलेआम घूमना चाहिए ना? उन्होंने कहा कि जिस भी पार्टी ने यह सब किया है, वह ठीक नहीं है। बता दें कि JNU मामले पर बॉलीवुड के बाकी सितारों ने भी इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया है

Share.
Exit mobile version