देवघर: देवघर के ऊपर बिलासी में डेढ़ करोड़ की लागत से संताल परगना का सबसे बड़ा और भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. इसमें करीब डेढ़ करोड़ की लागत आई है. वेटिकन सिटी के तर्ज पर पंडाल का प्रारूप तैयार किया गया है. महापंचमी पर शहर के जाने-माने समाजसेवी सह समिति के संरक्षक डॉ. सुनील खवाड़े ने पंडाल का विधिवत उद्घाटन किया.
उद्घाटन के साथ ही पंडाल का पट आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. मौके पर डॉ. खवाड़े ने कहा कि हर साल बिलासी पूजा समिति कुछ अलग करने का प्रयास करती है. इसी कड़ी में इस बार भव्य और प्रमंडल का सबसे बड़ा पंडाल का निर्माण किया गया है. सबसे बड़ी बात है कि पंडाल का सारा कार्य लोकल एजेंसी ने किया है. रात से ही आम लोग पंडाल देखने के लिए दूर-दराज से पहुंच रहे हैं. 14 अक्टूबर को यहां की प्रतिमा का विसर्जन होगा. उदघाटन के मौके पर वरिष्ठ सदस्य कालीनाथ खवाड़े, शेष नाथ झा, अमियांशु दत्त द्वारी, समीर नाथ खवाड़े, आजाद पाठक, प्रेम नाथ खवाड़े, मनोज मिश्र, नंदलाल फलाहारी, मनोज खवाड़े, सोमनाथ झा, गौरव, राजीव सिंह, नमो नारायण, मुकेश सिन्हा, राजेंद्र झा, बाबन चक्रवर्ती, मंगल, अमित जजवाड़े, अर्णव बोस, बप्पी, नरेंद्र सिन्हा, मन्नु, यश, शुभम, आतिश, संतोष, कुंदन, चन्दना झा, रंजू झा, नीतू खवाड़े, पूर्णिमा, प्रिंस कश्यप, नमन, सागर, शौर्य, पीयूष झा, छोटू, संभव मौजूद थे.