पटना : बिहार की सियायी हलचल के बीच रविवार को बिहार सचिवालय की छुट्टी रद्द कर दी गई है. इसके अलावा राजभवन भी रविवार को खुला रहेगा. इससे साफ है कि रविवार का दिन बिहार के लिए ‘सुपर संडे’ साबित होने वाला है.

बताते चलें कि सियासी घमासान के बीच सीएम नीतीश के विरोधी माने जाने वाले चिराग पासवान के साथ बीजेपी आलाकमान की बैठक हुई. बैठक से पूर्व अमित शाह से मिलने जाने के दौरान चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि बिहार में का…बा.., ये थोड़ी देर में ही पता चल जायेगा. चिराग पासवान की बातों से मतलब साफ है कि बिहार में राजनीतिक खेल आज ही हो जायेगा. बता दें कि आज ही बीजेपी विधायकों की बैठक होनेवाली है,जिसमें नीतीश कुमार को समर्थन देने पर मुहर लगायी जा सकती है.

पटना में तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी विधायक दल की बैठक हो रही है. वहीं चार बजे बीजेपी ने बैठक बुलाई है. इसके अलावा रविवार सुबह 10 बजे जेडीयू की बैठक होगी. ये तमाम संकेत बता रहे हैं कि आरजेडी और जेडीयू के रास्ते अलग हो गए है.

इसे भी पढ़ें: लक्ष्मीकांत बाजपेयी बने झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी

 

 

Share.
Exit mobile version