Johar Live Desk : गर्मियों की तेज धूप में बाहर निकलना अक्सर मुश्किल हो सकता है और इसके साथ ही स्किन से जुड़ी कई समस्याएं भी बढ़ सकती हैं. तेज धूप के संपर्क में आने से स्किन में सूजन, रेडनेस और सनबर्न जैसी समस्याएं हो सकती हैं. अगर आप भी सनबर्न का शिकार हो गए हैं तो चिंता न करें. कुछ घरेलू उपायों से आप राहत पा सकते हैं.
एलोवेरा और कैलामाइन लोशन का इस्तेमाल करें
एलोवेरा और कैलामाइन लोशन सनबर्न से राहत देने में प्रभावी हो सकते हैं. इन्हें फ्रिज में ठंडा करके त्वचा पर लगाना अधिक आरामदायक होता है. ध्यान रखें कि सनबर्न पर अल्कोहल से बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें, क्योंकि वे त्वचा को और अधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं.
खानपान में बदलाव करें
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे बैरीज, खट्टे फल, पत्तेदार साग और मेवे स्किन को अंदर से ठीक करने में मदद कर सकते हैं. ये खाद्य पदार्थ स्किन को धूप से होने वाले नुकसान से बचाते हैं और शरीर की हीलिंग प्रक्रिया को तेज करते हैं.
ओट्स का करें उपयोग
ओटमील बाथ सनबर्न से जुड़ी खुजली और जलन को कम करने में सहायक हो सकता है. 15-20 मिनट तक ओटमील का पेस्ट चेहरे पर लगाने से सनबर्न से राहत मिल सकती है और रेडनेस भी कम हो सकती है.
खीरे के स्लाइस का प्रयोग करें
खीरे में प्राकृतिक ठंडक देने वाले गुण होते हैं, जो सनबर्न से राहत दिलाने और सूजन को कम करने में मदद करते हैं. खीरे के स्लाइस को त्वचा पर लगाकर आप तुरंत राहत महसूस कर सकते हैं.
हल्दी और मुल्तानी मिट्टी का लेप लगाएं
हल्दी और मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट सनबर्न से जले हुए हिस्से पर लगाने से सूजन और जलन में राहत मिल सकती है. हल्दी में सूजन-रोधी गुण होते हैं, जो त्वचा को ठंडक प्रदान करते हैं.
Also Read : मोबाइल फोन से निकलने वाली ब्लू लाइट आपके आंखों के लिए खरतनाक, ऐसे करें बचाव..