धनबाद: धनबाद लोकसभा चुनाव को लेकर काफी चहल पहल बढ़ गई है. एक और जहां कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान चला रहे तो दूसरी ओर निर्दलीय उम्मीदवार सुनैना सिंह किन्नर भी किसी से कम नजर नहीं आ रही है. सुनैना किन्नर ने आज 17 मई को गोविंदपुर, ईस्टबसीरिया, कच्छी बलिहारी में जनसंपर्क अभियान चलते हुए धनबाद कोर्ट परिसर पहुंची. जहां सभी अधिवक्ताओं से मिलकर उन्होंने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
इस दौरान सुनैना किन्नर ने अधिवक्ताओं से कहा कि आप लोग चित्रगुप्त की तरह है, लोगों को न्याय दिलाने की काम करते है. मैं आज इस न्याय के लिए और धनबाद की जनता का कैसे न्याय हो, उन्हें कैसे विकास मिले यह सोच कर आप लोगों से एक मौका मांगने आई हूँ. आप एक मौका किन्नर समाज को भी दें. उन्होंने कहा मैं अगर धनबाद लोकसभा से जीत हासिल करती हूँ तो मैं यहां की जनता को कभी मायूस नहीं होने दूंगी. धनबाद लोकसभा का चुनाव सिर्फ एक वर्चस्व की तरह है उस वर्चस्व में किन्नर समाज भी एक प्रत्याशी के रूप में लोगों के बीच आया है.