रांची : राज्य के सरकारी स्कूलों में अब 21 मई से 7 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने इस संबंध में संशोधित आदेश जारी किया है. पहले इन स्कूलों के लिए लागू वार्षिक कैलेंडर में 21 मई से 2 जून तक ही ग्रीष्मकालीन अवकाश निर्धारित था. अब इसमें संशोधन किया गया है.

यह अवकाश केवल इसी वर्ष के लिए लागू होगा

यह अवकाश वर्ष 2024 तक ही लागू रहेगा. परिषद की ओर से 16 मई को जारी आदेश में कहा गया है कि 27 फरवरी 2024 को प्रकाशित अवकाश कैलेंडर में सरकारी स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से जनवरी तक निर्धारित किया गया था. 5 और ग्रीष्म अवकाश 21 मई से 2 जून तक. विभिन्न जिलों में शिक्षकों से प्राप्त आवेदनों में पाया गया कि विद्यालय स्तर पर शीतकालीन अवकाश का उपयोग नहीं किया गया है.

शीतकालीन अवकाश का ग्रीष्मकालीन अवकाश में समायोजन

अवकाश तालिका में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि यदि अवकाश कैलेंडर में दी गई छुट्टी का उपयोग नहीं किया जाता है तो उसे अन्य छुट्टियों में समायोजित कर दिया जाएगा.

इस आधार पर पांच दिन के शीतकालीन अवकाश को ग्रीष्मकालीन अवकाश में समायोजित करने की अनुमति इस शर्त के साथ दी गई कि उक्त शीतकालीन अवकाश का उपयोग विद्यालय स्तर पर नहीं किया गया हो.

इसे भी पढ़ें: आज जारी होगा JAC 9वीं और 11वीं का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक

Share.
Exit mobile version