जामताड़ा : मुख्यमंत्री मईयां योजना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि हेमंत सरकार महाठग सरकार है. मईयां योजना ठगी का नया संस्करण है जिसमे एक बार फिर ठगने के लिए यह सरकार चालाकी से लोगों को अपने जाल में फंसा रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने चुनाव से पूर्व जनता से वादा किया था कि सभी गरीब परिवार को प्रति वर्ष 72000 रुपया देगी, अगर हिसाब लगाया जाए तो पांच वर्ष में यह राशि 360000 हो जाती है जो आज तक गरीब जनता को नही मिला.

सुमित शरण ने कहा कि जिस सरकार ने आज तक गरीबों को एक रुपया भी नही दिया वो अब अपने कार्यकाल के अंतिम समय मे क्या देगी. उन्होंने बताया कि गरीब जनता चंद पैसे की आस में धान रोपनी छोड़ कर सरकारी दफ्तरों में लंबी लंबी लाइन लग कर फॉर्म खरीद रहे है, वो भी उन्हें नसीब नही हो रहा है. जामताड़ा जिले की जनता से अपील करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य की जनता ऐसी ठग सरकार से सतर्क रहें, सावधान रहें एवं खुद को और राज्य को बचाने का काम करें. वही सत्ता पक्ष के बिचौलियों द्वारा फॉर्म उपलब्ध करवाने और ऑनलाइन करवाने के नाम पर 100 -200 रुपये की वसूली की जा रही है.

जबकि सच्चाई यह है कि आज तक अधिकतम पंचायतों में 1 भी फॉर्म ऑनलाइन नही हुआ है, जिसके फलस्वरूप वर्तमान सरकार द्वारा उक्त योजना के फॉर्म भरने की तारीख दर तारीख बढ़ाते जा रही है. वहींं 6 माह पूर्व 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं द्वारा भी फ़ॉर्म भरवाया जा चुका है, लेकिन किसी भी लाभुक को अभी तक वर्तमान सरकार द्वारा 1 रुपया का भी भुगतान नही किया गया है.

Share.
Exit mobile version