राँची : गुमला जिले के पालकोट के भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुमित केशरी का इलाज के दौरान मौत।बीते 9 जनवरी को अज्ञात अपराधियों ने गुमला के पालकोट थाना क्षेत्र के रोकेड़ेगा मोड़ के पास सुमित केशरी को गोली मारी और पत्थल से कुचल दिया था।मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा था।