Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के सुकमा और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। इस मुठभेड़ का वीडियो भी सामने आया है. बता दें की शनिवार की सुबह से ही जारी यह मुठभेड़ केरलापाल के गोरगुंडा पहाड़ी क्षेत्र में हो रही है. जिसमें 11 महिलाओं समेत 17 नक्सली मारे गए है। वहीं जिला रिजर्व पुलिस के केन्द्रीय सुरक्षाबल का एक जवान समेत चार जवान भी घायल हो गए। घायलों की स्थिति सामान्य बताई जाती है। घटना स्थल से अब तक सुरक्षाबलों ने एक एके-47, इंसास रायफल, एसएलआर, 303 रायफल, राकेट लांचर, बीजीएल लांचर हथियार व विस्फोटक बरामद किया है।
देखें Encounter का लाइव वीडियो….
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज रहा सुकमा का उपमपल्ली जंगल, अब तब 11 महिला नक्सली समेत 17 माओवादी ढेर… देखें Encounter का लाइव वीडियो#Naxalites #naxaliteencounter #chhattisgarh #chhattisgarhnaxalites pic.twitter.com/BGltccQfDP
— Johar Live (@joharliveonweb) March 30, 2025
क्या है मामला :
केरलापाल के गोरगुंडा पहाड़ी पर माओवादियों के होने की सूचना पर शनिवार सबेरे से ही जिला रिजर्व पुलिस बल, केन्द्रीय सुरक्षा बल की संयुक्त पाटी नक्सली विरोधी अभियान में रवाना हुई थी। सुबह 8.00 बजे से गोरगुंडा के पहाडिय़ों में माओवादी और सुरक्षाबलों की बीच लगातार फायरिंग हुई। जिसमें 11 महिलाओं समेत 17 नक्सली मारे गए।
मामले में बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए सात नक्सलिायों की अब तक पहचान हुई जिसमें एक 25 लाख का ईनामी माओवादी दरभा डिवीजन सचिव जगदीश उर्फ बुदरा भी शामिल है। इनामी व हार्डकोर नक्सली जगदीश उर्फ़ बुधरा संगठन में एसजेडसी का सदस्य था। वह दरभा डिवीजन का इंचार्ज था और झीरम हत्या कांड में भी सम्मिलित था। वह वर्ष 2023 में जिला सुकमा के अरणपुर में डीआरजी के जवानों के शहीद होने वाली घटना में भी शामिल था।
मुठभेड़ स्थल से आधुनिक हथियार और नक्सलियों के शव बरामद किए गए। साल 2025 में बस्तर संभाग के अंतर्गत सुरक्षाबलों द्वारा माओवादियों विरोधी अभियान संचालित के परिणाम स्वरूप 87 दिनों में 117 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं।
Also Read : माइनिंग विभाग की बड़ी कार्रवाई, 350 टन अवैध कोयला जब्त
Also Read : चैत्र नवरात्रि के मौके पर राष्ट्रपति और PM ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं
Also Read : रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका मंदिर में चैत्र नवरात्रि की पूजा शुरू, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़