Sukhbir Singh Badal Resign : शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष, सुखबीर सिंह बादल ने आज 16 नवंबर को पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. यह जानकारी शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर दी.
पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं का जताया आभार
डॉ. चीमा ने बताया कि सुखबीर सिंह बादल ने पार्टी की कार्यसमिति को अपना इस्तीफा सौंपा, जिससे नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो सके. इस्तीफे में बादल ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए, उनके समर्थन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.
पार्टी के भीतर नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाएं तेज
इस फैसले के बाद अब पार्टी के भीतर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चर्चाएँ तेज हो गई हैं. यह कदम आगामी चुनावों को देखते हुए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि शिरोमणि अकाली दल को पंजाब की राजनीति में एक नया दिशा देने की आवश्यकता महसूस की जा रही है. सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा शिरोमणि अकाली दल के इतिहास में एक अहम मोड़ साबित हो सकता है, क्योंकि उनकी अगुवाई में पार्टी को पिछले विधानसभा चुनावों में कुछ बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था.
https://x.com/drcheemasad/status/1857707625271665138
Also Read: जामा में बोलीं कल्पना सोरेन- केंद्र सरकार रॉयल्टी और मनरेगा का हजारों करोड़ रुपया रोक रखा है