कोलकाता : पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुकांत मजूमदार को कोलकाता के अपोलो अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. 14 फरवरी को बशीरहाट में पुलिस और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के दौरान पुलिस लाठीचार्ज के दौरान घायल होने के बाद मजूमदार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दरअसल, संदेशखाली जाने के दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की थी, इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और राज्य पुलिस के बीच झड़प हो गई थी.
#WATCH | West Bengal BJP State President Dr Sukanta Majumdar discharged from Kolkata’s Apollo hospital
Majumdar was admitted to the hospital after he was injured during a police lathi charge as a scuffle broke out between police and party workers in Basirhat on February 14. pic.twitter.com/XbFmLMg4kd
— ANI (@ANI) February 17, 2024
बता दें कि पश्चिम बंगाल में संदेशखाली हिंसा को लेकर भाजपा और टीएमसी आमने-सामने है. भाजपा के प्रतिनिधियों का आरोप है कि राज्य की पुलिस उन्हें संदेशखाली जाने से रोक रही है. उन्होंने बताया कि अब सुप्रीम कोर्ट से अनुमति लेने के बाद, क्षेत्र में प्रदर्शनकारी महिलाओं से व्यक्तिगत रूप से बात की जाएगी.
बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया और राज्य सरकार को निर्देश देने की मांग की कि उन्हें अशांति प्रभावित संदेशखाली का दौरा करने की अनुमति दी जाए. पुलिस ने बृहस्पतिवार को दूसरी बार उन्हें वहां जाने से रोका था.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में गिरा पंडाल, हादसे में 8 लोग जख्मी