जमशेदपुर : शहर के वरीय अधिवक्ता एवं सोनारी थाना शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू को कोल्हान गौरव सम्मान मिलना सोनारी के लोगों के लिए गर्व की बात है. पप्पू समान रूप से सभी वर्ग एवं जाति के लिए कार्य करते हैं और कानून व्यवस्था अथवा पारिवारिक मामला हो उनकी भागीदारी सराहनीय रहती है. वहीं पर्व त्यौहार के सफल आयोजन एवं सांप्रदायिक सौहार्द में प्रशंसनीय भूमिका होती है. ये बातें जिला पंचायती राज पदाधिकारी रजनीकांत मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक अनिमेष कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी सह निरीक्षक विष्णु रावत एवं अन्य वक्ताओं ने कही.

थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक में अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. सुधीर कुमार पप्पू ने आभार जताते हुए कहा कि सोनारी क्षेत्र के हर वर्ग के लोगों के स्वभाव में सौहार्द हैं और इसलिए यहां अमन, शांति, सद्भाव, भाईचारा कायम रहा है.

इस मौके पर जमशेदपुर आदि सूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी प्रमोद उरांव, अधिवक्ता त्रिभुवन यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार, कांग्रेस नेता संजय यादव, संजय रजक, दीपक यादव, मोहम्मद कमरुद्दीन, सरिता देवी, रविंद्र प्रसाद प्रदीप लाल, सरबजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: दो वर्ष पूर्व “लादेन” ने मारा था दो सहयोगियों को, बानो-आनंदपुर इलाके से धराया

Share.
Exit mobile version