पाकुड़: आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो रविवार को हरिणडंगा हाई स्कूल मैदान में आयोजित मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस अवसर पर युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम ने हजारों समर्थकों के साथ आजसू पार्टी की सदस्यता ली. अजहर इस्लाम के नेतृत्व में कई जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, मुखिया प्रतिनिधि और वार्ड सदस्य पार्टी में शामिल हो गए. सुदेश महतो ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि अजहर इस्लाम जैसे युवा कुछ लेने नहीं, बल्कि देने का संकल्प लेकर आए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अजहर इस्लाम जैसे नए क्रांतिकारी देश में बदलाव का संकेत हैं और आने वाले दिनों में नई दिशा दिखाएंगे.
पूर्व मंत्री आलमगीर पर साधा निशाना
उन्होंने वर्तमान राज्य सरकार और पूर्व मंत्री एवं पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार योजनाओं के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है. विशेषकर मईयां सम्मान योजना की आलोचना करते हुए महतो ने इसे चुनाव खर्च का हिस्सा करार दिया और कहा कि यह योजना वास्तव में मां और बहनों की मेहनत का मोल घटा रही है. पूर्व मंत्री आलमगीर आलम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोगों को लगातार धोखा देते रहे हैं और विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. उन्होंने पूर्व मंत्री की संपत्ति को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि जिनके नौकर के पास करोड़ों रुपए मिलते हैं, उनसे विकास की उम्मीद कैसे की जा सकती है. सुदेश महतो ने अजहर इस्लाम को युवा नेतृत्व के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत करते हुए कहा कि अजहर और उनके समर्थक क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें और मेहनत करें ताकि झारखंड और पाकुड़ के विकास का सपना पूरा हो सके.