रांची : आजसू चीफ सुदेश महतो ने सदन में कहा कि झारखंड की गठबंधन सरकार के घोषणा पत्र में 400 संकल्प थे. इनमें से कोई भी संकल्प पूरी तरह से पूरा नहीं हुआ. सरकार अब तक राज्य के 50 हजार सरकारी नौकरी भी नहीं दे पाई. पूरी तरह से आज तक एक भी नीति नहीं बन पाई है. चंपाई सोरेन की तारीफ करते हुए सुदेश ने कहा कि आपका कार्यकाल भले ही 5 महीने का रहा, लेकिन इस दौरान आपने जनतंत्र के आचरण को अपनाया और उसे फलने-फूलने का मौका दिया. आपने आदिवासियत को फलने-फूलने का मौका दिया. उन्होंने कहा कि अब सदन में विश्वास मत हासिल करने का नहीं जनता के बीच जाकर जनादेश हासिल करने का समय है.