रांची: लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद दिल्ली में आज शाम एनडीए के घटक दलों की बैठक बुलाई गई है. बैठक में शामिल होने के लिए झारखंड से आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो दिल्ली रवाना हो चुके हैं. उनके साथ गिरिडीह लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाले आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी भी दिल्ली गए हैं. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि गठबंधन के सहयोगी दल के प्रतिनिधि के तौर पर वे बैठक में वह शामिल होंगे. इस बैठक में बड़े प्रदेशों में एनडीए को मिली कम सीटों पर चर्चा होगी. साथ ही झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा करेंगे.

सुदेश ने कहा कि बैठक में झारखंड के स्थानीय मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे. झारखंड को बेहतर नेतृत्व की जरूरत है. कहा कि एनडीए को जो बहुमत मिला है वो सरकार बनाने का बहुमत है. वहीं चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि वह जीत के प्रति आश्वस्त थे. अच्छे मार्जिन से चुनाव जीते हैं. चुनाव में संघर्ष होता है, थोड़ी सी चूक हुई है जिसकी समीक्षा की जाएगी.

Share.
Exit mobile version