रांची: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के हरमु रोड स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ATM में लगा अलार्म अचानक बजने लगा. अलार्म बजते ही कुछ युवक ATM से बाहर भाग गए. बताया जा रहा है कि साइबर अपराधियों के द्वारा एटीएम में छेड़छाड़ किया जा रहा था. छेड़छाड़ के दौरान ATM का अलार्म बजने लगा. इसे सुनकर अपराधी मौके से फरार हो गए.
साइबर अपराधी एटीएम क्लोनिंग को लेकर एटीएम होल्डर में छेड़छाड़ कर रहे थे. अलार्म बजते ही पुलिस रेस हो गई और तुरंत मौके पर पहुंची. सुखदेवनगर थाना की पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. वहीं CCTV के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. बैंक के कर्मी को थाना बुलाया गया है, ताकि अपराधियों के बारे में कोई सुराग मिल सकें.