Vaishali : बिहार के वैशाली जिला से एक दर्दनाक सड़क हादसा होने की खबर सामने आयी है. मिली जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक सड़क हादसे में बेतिया जिले के भंगहा थाना में तैनात 2019 बैच के एक सब इंस्पेक्टर (SI) की मौत हो गई . मृतक की पहचान नालंदा जिले के चिकसौरा योगीपुर मलवान गांव निवासी देवेंद्र प्रसाद अशोक के 31 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है. यह घटना गोरौल थाना क्षेत्र के एनएच-22 स्थित गंजहाट ओवर ब्रिज के पास घटी है. बताया जा रहा है कि वह नालंदा से बेतिया में अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे, तभी उनकी बुलेट बाइक गोरौल ओवर ब्रिज के निकट अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जहां इस हादसे के बाद SI बुलेट से नीचे गिर गए और सड़क पर घर्षण के कारण उनकी बुलेट बाइक में आग लग गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गोरौल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंचे दमकल के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन इस दर्दनाक हादसे में SI रवि कुमार की मौत हो गई.
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग उन्हें घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल ले गए लेकिन वहां मौजूद डॉ. कृष्णनंदन कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उधर घटना की सूचना पर गोरौल थाना के अपर थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार और अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है. इसके साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.
Also Read : CM नीतीश ने TRE-3 में चयनित 51,389 शिक्षकों को बांटा नियुक्ति पत्र
Also Read : चैंपियन ट्रॉफी में भारत की जीत के लिए पहाड़ी मंदिर में FANS कर रहे महायज्ञ
Also Read : नालंदा में सुबह सवेरे भीषण सड़क हादसा, दो की मौ’त
Also Read : प्रेम विवाह के आठ माह बाद संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौ’त