Joharlive Desk

सूडान । चीनी मिट्टी के कारखाने में एक एलीपीजी टैंकर में विस्फोट होने से 23 लोगों की मौत हो गई जिसमें 18 भारतीय भी शामिल हैं। हादसे में 130 से अधिक लोग घायल भी गए। सूडान में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को हुई घटना में भारतीयों के मारे जाने की सूचना दी। हालांकि उसने मृतकों की संख्या के बारे में नहीं बताया है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘हमें अभी यह दुखद सूचना मिली है। सूडान की राजधानी खारतोम के बाहरी क्षेत्र में ‘सालूमी’ नाम की टाइल बनाने वाली फैक्टरी में बड़ा धमाका हुआ है।’

उन्होंने कहा कि यह काफी दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि इसमें कुछ भारतीयों ने अपनी जान गंवा दी है जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं। दूतावास ने बताया कि कारखाने में 50 से अधिक भारतीय श्रमिक काम करते हैं।
सूडान सरकार ने कहा कि घटना में 23 लोगों की मौत हो गई और 130 से अधिक लोग जख्मी हो गए। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि घटनास्थल पर सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरण नहीं थे। सरकार ने कहा कि वहां पर ज्वलनशील पदार्थों का अनुचित तरीके से भंडार किया गया था जिससे आग फैल गई।

Share.
Exit mobile version