Ranchi : खरमास के समाप्त होने के बाद अब वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है, जिससे सोना और चांदी की डिमांड में इजाफा होने की संभावना है. अगर आप भी सोना और चांदी के गहने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो रांची के सर्राफा बाजार में आज 19 जनवरी के ताजा रेट (Gold Silver Rate Today) जरूर चेक कर लें.
आज क्या है सोने-चांदी का रेट
झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 76,150 रुपए और 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 79,960 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं, चांदी का रेट प्रति किलो 1,04,000 रुपए तय किया गया है.
क्या कहता है ज्वेलर्स एसोसिएशन
सर्राफा व्यापारियों और इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के मुताबिक, सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है, जबकि चांदी के भाव स्थिर बने हुए हैं. चांदी का रेट पिछले दिन की तरह आज भी 1,04,000 रुपए प्रति किलो पर बना हुआ है.
सोने के भाव में कितनी गिरावट
एसोसिएशन ने जानकारी दी कि 22 कैरेट सोने के भाव में 150 रुपए की गिरावट आई है. कल शाम तक 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 76,300 रुपए में बिक रहा था, जबकि आज इसकी कीमत 76,150 रुपए हो गई है. इसी तरह 24 कैरेट सोने के भाव में भी 160 रुपए की कमी आई है. शनिवार को 24 कैरेट सोना 80,120 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा था, जबकि आज 19 जनवरी को यह 79,960 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
Also Read: Rashifal, 19 January 2025 : मेष से मीन राशि तक जानें आज का राशिफल
Also Read: वन विभाग ने 32 कोयला खदानों को किया सील… जानिये कहां
Also Read:JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में हो रहे चौंकाने वाले खुलासे : बाबूलाल
Also Read:प्रताड़ना से तंग होकर पत्नी को उतारा था मौ’त के घाट
Also Read:झारखंड के पारंपरिक परिधानों और लोक कला को बढ़ाने के लिये आगे आयी डॉ ख्याति मुञ्जल
Also Read:सैफ अली खान पर हमले का संदेही गिरफ्तार, कहां से… जानें