Joharlive Team
रांची। झारखंड के शिक्षामंत्री जगन्नाथ महतो के फेफड़ों का प्रत्यारोपण सफलता के साथ पूरा हो गया। कोरोना के कारण महतो के फेफड़े पूरी तरह खराब हो गए थे। चेन्नई के महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) हेल्थकेयर के डाक्टरों ने इस कठिन आपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया। एमजीएम के लंग एंड चेस्ट मेडिसीन के क्लिनिकल डायरेक्टर डाक्टर अपार जिंदल के अनुसार आपरेशन में करीब 11 घंटे का समय लगा। महतो की हालत स्थिर है और तेजी से रिकवरी हो रही है।
फेफड़ों के पूरी तरह खराब होने के कारण शिक्षा मंत्री करीब 21 दिनों से लाइफ सपोर्ट पर थे। हास्पिटल के साथ ही झारखंड सरकार महतो के लिए फेफड़ा दान करने वाले की तलाश में लगी थी। डाक्टर जिंदल के अनुसार एमजीएम हास्पिटल में ही इसकी व्यवस्था हो गई और मंगलवार को सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण कर लिया गया।