पाकुड़: पाकुड़ शहर के धनुषपूजा स्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जिला कार्यालय में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन सह सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता और मंच संचालन पार्टी के जिला सचिव श्रवण कुमार भगत ने किया. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष महावीर कुमार मड़ैया उपस्थित हुए. जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजद का लक्ष्य क्षेत्र के वंचित लोगों को मुख्य धारा में लाना है, और यही सिद्धांत पार्टी की नींव है. उन्होंने याद दिलाया कि 1994 में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के अथक प्रयासों से पाकुड़ को जिला बनाया गया, और उन्होंने सभी वर्गों के हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी. महावीर कुमार ने आगे कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जैसे हमारे कार्यकर्ता संपूर्ण समर्पण से लगे थे, आगामी विधानसभा चुनाव में भी पार्टी के आलाकमान के निर्देशों का पालन करते हुए राजद अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
बैठक के दौरान अनिल कुमार मिश्रा को पार्टी के जिला उपाध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होकर पार्टी का दामन थामा. जिला अध्यक्ष ने नए सदस्यों को पार्टी का पट्टा और फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. नई सदस्यता लेने वालों में अब्दुल रोफ, अजीत सिंह, जहांगीर आलम, हजरत शेख, फेकारूल शेख, नमिता मरांडी, सबीना मुर्मू, रमेश मरांडी, और जेठ मरांडी शामिल हैं. इस कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, जिला कोषाध्यक्ष विवेक माल्तो, सचिव श्रवण भगत, पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष रमेश सिंह, मनोज मड़ैया, विनोद ठाकुर, काजल शाहा, और आलमगीर आलम भी उपस्थित रहे.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.