रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित CGL परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का एक डेलिगेशन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचा. इस दौरान बाकी सभी सफल अभ्यर्थी मोरहाबादी के बापू वाटिका में इकट्ठा हुए.
दरअसल, JSSC-CGL परीक्षा पर गड़बड़ी और धांधली के आरोप लगने के बाद अभ्यर्थियों में गुस्सा है. इसके बाद, झारखंड हाईकोर्ट ने परीक्षा के फाइनल रिजल्ट के जारी करने पर रोक लगा दी है. हालांकि, अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पहले ही पूरा हो चुका है, और अब वे इस मामले में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे हैं.
अभ्यर्थियों का कहना है कि वे चाहते हैं कि उनकी परीक्षा के परिणामों की पारदर्शिता सुनिश्चित हो और जल्द से जल्द इस मुद्दे का समाधान निकाला जाए. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनकी मुलाकात के दौरान इस मामले पर बातचीत की उम्मीद जताई जा रही है.
Also Read : ब्राजील में विमान क्रैश, एक ही परिवार के 10 लोग मरे, कई घायल