दिल्ली : बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता को रद्द करने की मांग की है। खबरों के मुताबिक, इस याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई हो सकती है.
स्वामी ने पिछले सप्ताह आरोप लगाया था कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की नागरिकता है और वह वहां का पासपोर्ट रखते हैं। अब स्वामी ने अदालत से अनुरोध किया है कि केंद्र सरकार को इस मामले में कार्रवाई के लिए कहा जाए और उनके द्वारा की गई शिकायत की स्टेटस रिपोर्ट मांगी जाए.
स्वामी ने अगस्त 2019 में केंद्र सरकार को पत्र लिखकर राहुल गांधी के ब्रिटेन की नागरिकता के आरोप लगाए थे और भारतीय संविधान के अनुच्छेद 9 का हवाला देते हुए कहा था कि कोई व्यक्ति केवल एक ही देश का नागरिक हो सकता है. उन्होंने नागरिकता अधिनियम 1955 के संदर्भ में भी भारतीय नागरिकता को रद्द करने की मांग की थी.