Joharlive Team
रांची। सफायर इंटरनेशनल स्कूल, रांची की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आज समापन दिवस था। सत्र 2019- 20 में हो रही प्रतियोगिताओं में बास्केटबॉल, फुटबॉल, टेनिस, टेबल टेनिस , क्रिकेट, बैडमिंटन, स्क्वैश, राइफल शूटिंग और तैराकी के अतिरिक्त 100 मीटर, 200 मीटर, और 400 मीटर की दौड़ तथा मासड्रिल जैसे खेलों का आयोजन किया गया। रंग बिरंगी पोशाकों में सजे हैप्पी फीट के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने मासूम खेलों के माध्यम से दर्शकों का दिल जीत लिया।
इस समापन दिवस के मुख्य अतिथि थे- भारतीय फुटबॉल टीम के सदस्य और स्वर्ण पदक विजेता सुबोध कुमार। मुख्य अतिथि ने मशाल जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विद्यालय के प्राचार्य अमित सिंह ने मुख्य अतिथि के अतिरिक्त विद्यालय के चेयरमैन रोहित साहू, चेयर पर्सन मोहिता साहू तथा उपस्थित सभी अभिभावकों का स्वागत किया। चेयरमैन रोहित साहू ने अभिभावकों के नियमित सहयोग एवं समर्थन के लिए उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। प्राचार्य अमित सिंह ने अपने संदेश में खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी।
मुख्य अतिथि सुबोध कुमार ने कहा कि खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन तो आता ही है उनके सर्वांगीण विकास की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं । 100 मीटर की दौड़ में विद्यालय का कप्तान हैरी राज को स्वर्ण पदक मिला। पेगासस हाउस को प्राप्त कुल अंकों के आधार पर इस वर्ष चैंपियन घोषित किया गया। अभिभावकों के बीच की प्रतियोगिता भी दर्शनीय और मनोरंजक थी ।धन्यवाद ज्ञापन वीरिका खेमका ने किया।