लातेहार : पुलिस ने छापेमारी कर कुख्यात माओवादी कमांडर प्रदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के बरियातू जागीर गांव के आसपास देखा गया है. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी संतोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गई. पुलिस की टीम ने तीन अलग-अलग टीम बनाकर प्रदीप की गिरफ्तारी के लिए छापामारी आरंभ की पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर छापामारी की. इस दौरान पुलिस ने देखा कि एक व्यक्ति जंगल की ओर भाग रहा है पुलिस ने दौड़ा कर उसे  हिरासत में लिया. छानबीन के बाद पता चला कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति प्रदीप सिंह है जो माओवादी का सब जोनल कमांडर है.

एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली प्रदीप सिंह 5 लाख रुपये का इनामी नक्सली है. प्रदीप सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास किया जा रहा था. इसी बीच गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर प्रदीप को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. माओवादी प्रदीप सिंह पिछले 10- 12 वर्षों से काफी सक्रिय था. अभी हाल के दिनों में दवना गांव में एक कांड में भी यह शामिल था. इस पर 23 मामले विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज है.  माओवादियों के द्वारा किए गए लगभग सभी बड़े कांडों में यह शामिल था, इसकी गिरफ्तारी से नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़ें: सेना के जवान ने चलाई थी करणी सेना अध्यक्ष पर गोली, छुट्टी लेकर आया था घर

Share.
Exit mobile version