Joharlive Team

रांची। नक्सल गतिविधि की रोकथाम को लेकर रांची पुलिस लगातार सीमावर्ती इलाके में अभियान चला रही है। इसी क्रम में रांची पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पीएलएफआई का दुर्दांत सब जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ तूफान जी उर्फ सुल्तान जी को गिरफ्तार किया गया है। तूफान जी की गिरफ्तारी के बाद से पीएलएफआई संगठन को बड़ा झटका लगा है। एसएसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर गठित टीम को यह उपलब्धि मिली है। तूफान जी को पुलिस टीम ने लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना अंतर्गत साके गढ़ टोली गांव से पकड़ा है। गिरफ्तार उग्रवादी के पास से पुलिस ने एक देसी कार्बाइन मैगजीन लगा हुआ, नाइन एमएम का 13 पीस जिंदा गोली, केमोफ्लाइ टीशर्ट एवं टोपी, कंबल पिट्ठू बैग, विभिन्न तरह की दवाइयां, प्रतिबंधित पीएलएफआई संगठन का लेटर पैड समेत अन्य सामान शामिल है। छापेमारी टीम में खलारी डीएसपी मनोज कुमार, लोहरदगा डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद, चान्हो थाना प्रभारी दिलेश्वर कुमार, मांडर थाना प्रभारी राना जंग बहादुर सिंह, सेन्हा थाना प्रभारी सूरज प्रसाद, एएसआई तकनीकी शाखा शाह फैसल, क्यूआरटी पार्टी और खलारी सैट सशस्त्र बल मौजूद थे।

पांच जिलों में दर्ज है तूफान पर कुल 29 मामले
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार पीएलएफआई के दुर्दांत सब जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ तूफान जी पर 5 जिलों में कुल 29 मामले दर्ज है। यह सभी मामले रांची, लातेहार, लोहरदगा, चतरा और हजारीबाग जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में शामिल है। गिरफ्तार तूफान विकास कार्यों के संवेदकको, ईट भट्ठा मालिकों, व्यवसायियों के बीच लेवी वसूलने एवं विभिन्न कोलियरी में आगजनी की घटना कारित कर आतंक का पर्याय बना हुआ था। गिरफ्तार उग्रवादी तूफान के निशानदेही पर चान्हो थाना क्षेत्र के नकटा पहाड़ के पास से देसी ऑटोमेटिक कार्बाइन लोडेड और जिंदा गोली बरामद किया गया है।

Share.
Exit mobile version