Ranchi : जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच कर रही है. इस मामले में ईडी के रांची जोनल ऑफिस में सोमवार को रांची सदर के सब रजिस्ट्रार वैभव मणि त्रिपाठी पहुंचे. जिसके बाद ईडी के अधिकारियों के द्वारा इनसे पूछताछ शुरू कर दी गई है. सब रजिस्ट्रार के एडिशनल रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस कोलकाता त्रिदिप मिश्रा से कल (दो मई) को पूछताछ होगी. इसके बाद चार मई को रांची के पूर्व डीसी आइएएस छवि रंजन से और आठ मई को व्यवसायी विष्णु अग्रवाल से ईडी पूछताछ करेगी.
लिखित शिकायत के बाद हो रही कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक आर्मी लैंड स्कैम में पूछताछ के क्रम में शहर के कई इलाके से लगभग 22 लोगों ने फर्जी तरीके से जमीन बेचे जाने की लिखित शिकायत ईडी से की थी. तब ईडी ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जांच की.
18 लोगों के कुल 21 ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था
रांची में जमीन घोटाले से जुड़े मामले की जांच ईडी 13 अप्रैल से कर रही है.13 अप्रैल को ईडी ने आईएएस अधिकारी छवि रंजन, अंचल अधिकारी मनोज कुमार सहित जमीन के कारोबार से जुड़े 18 लोगों के कुल 21 ठिकानों पर छापा मारा था. छापामारी के दायरे में झारखंड के 18, बिहार के एक और पश्चिम बंगाल के दो ठिकाने शामिल हैं.