नवादा। अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर कैंप में हर्ट अटैक से सब इंस्पेक्टर की मौत बुधवार को हो गई। जिसके बाद जवानों में शोक है। बताया जाता है कि के सब इंस्पेक्टर प्रेम बहादुर शाही की अचानक तबीयत बिगड़ी थी। जिसके बाद जवानों ने उन्हें नवादा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया ।उसी दौरान प्रेम बहादुर शाही की मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही पूरे बटालियन में शोक है।
बताया जाता है कि मृतक सब इंस्पेक्टर की मूल निवासी नेपाल के भरतपुर गांव के रहने वाले है ।नवादा में 6 महीना से सभी बटालियन के साथ रह रहे थे। मौत के बाद बटालियन के जवानों द्वारा नम आंखों से श्रद्धांजलि देते हुए शव को नेपाल भेजा गया है।
कैंप के अधिकारी जमीदार शंकर पांडे ने कहा कि अचानक तबीयत बिगड़ गई ।उल्टी सांस चलना शुरू हो गया और नाक से खून आ रहा था। आनन-फानन में सभी जवानों के द्वारा नवादा की सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।जहां पर डॉक्टर ने कहा हर्ट अटैक आने से इनकी मृत्यु हो गई है।
जैसे यह मामला जवान लोगों को पता चला सभी जवानों की आंखों में आंसू आ गई। 2 साल उनके रिटायरमेंट में बचा था और रिटायरमेंट से पहले ही मौत हो गई। नवादा के सदर अस्पताल में जवानों ने कंधा देकर गाड़ी में पार्थिव शरीर को रखा और नम आंखों से विदाई दी है। वहीं मृतक के शव को पैतृक गांव नेपाल के भरतपुर भेजा गया है।